
खबर रफ़्तार, बरेली: बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए खादी ग्रामोद्योग विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जब इंस्पेक्टर आदित्य एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे।
शिकायत मिलने पर बिछाया गया जाल
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन संगठन को बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने उसके काम के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होते ही टीम ने पूरी योजना तैयार कर इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ने का जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी थाने में दर्ज होगी एफआईआर
गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को बारादरी थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
+ There are no comments
Add yours