ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीते दिनों छात्र के साथ हुए अभद्र व्यवहार एवं अमानवीय घटना के विरोध में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राक्टर का पुतला फूंका।
छात्रों ने लवि के गेट नंबर एक के सामने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र नेता तौकील गाजी ने कहा कि छात्र के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से गलत है। प्रदर्शन करने वालों में तौकील गाजी, नवनीत यादव, कांची सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, जीतू कश्यप, अजीत सिंह यादव, अतुल मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours