इस भोजनालय में सिर्फ 20 रुपए में मिलता है घर की तरह खाना, रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं खाने

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में इंदिरा अम्मा भोजनालय आज के समय में भी मात्र 20 रुपये में भोजन थाली उपलब्ध करा रहा है. इस भोजनालय का संचालन जागरूकता महिला समूह की ओर से किया जा रहा है. यहां हर रोज सैकड़ों लोग भोजन करने आते हैं. भोजनालय में हर रोज महिलाएं अलग-अलग तरह का भोजन बनाती हैं. हर वर्ग के लोग यहां खाना खाने के लिए आते हैं. 20 रुपये की थाली में इंदिरा अम्मा भोजनालय में चार रोटी, दाल, चावल के साथ सूखी सब्जी और सलाद भी मिलता है.

समूह की कोषाध्यक्ष विनीता बिष्ट ने बताया कि यहां शुद्धता के साथ भोजन परोसा जाता है, जो बेहद ही स्वादिष्ट होता है. इसकी खास बात यह है कि यहां महिला समूह द्वारा खाना बनाया जाता है, जो घर की तरह स्वच्छ और साफ तरीके से भोजन तैयार करती हैं. यहां हम सभी महिलाएं मिलजुल कर खाना बनाती हैं. जिसमें स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. रोजाना 200-250 लोग भोजन करने आते हैं. इसके साथ ही कई बार कॉलेज से भी खाना तैयार करने का आर्डर मिलता है. उन्होंने बताया कि लोग अकसर उनसे कहते हैं कि यहां उन्हें घर जैसा स्वादिष्ट भोजन मिलता है.

विनीता ने बताया कि महिला समूह से जुड़ीं हम छह महिलाएं यहां पर काम करती हैं. हम लोगों को 20 रुपए में चार रोटी, दाल, चावल और सब्जी देते हैं. हम भोजन बनाने में पूरी साफ-सफाई और गुणवत्ता का भी ध्यान रखते हैं. भोजनालय में रोज हल्द्वानी व आसपास के इलाकों और पहाड़ से 200-250 लोग खाना खाने के लिए आते हैं.

यह है मेनू

भोजनालय में सोमवार को भट्ट की चुड़कानी, सब्जी, रोटी, चावल. मंगलवार को मिक्स दाल, सब्जी, रोटी, चावल व झुंगर की खीर. बुधवार को बड़ी की दाल, सब्जी, रोटी, चावल. गुरुवार को भट्ट की चुड़कानी, सब्जी, रोटी, चावल. शुक्रवार को मिक्स दाल, सब्जी, रोटी, चावल व झुंगर की खीर और रविवार को कढ़ी, सब्जी, रोटी, चावल दिए जाते है. वहीं शनिवार को भोजनालय बंद रहता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours