ख़बर रफ़्तार, रामपुर: रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के ग्राम खाता चिंतामन में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
यह है मामला
गांव का विनोद हिस्ट्रीशीटर था और कच्ची शराब बेचने का धंधा करता था। इससे उसके चाचा आंगनलाल नाराज थे। इसी को लेकर कई बार विवाद हुआ। रविवार रात एक बजे आंगनलाल ने विनोद को गोली मार दी। इतना ही नहीं चाकू से भी गोद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फायर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई और आरोपित की तलाश में जुटे रहे, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। मृतक के भाई रवि ने अपने चाचा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक अनुपम कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। विनोद के खिलाफ कोतवाली में 15 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर था।
+ There are no comments
Add yours