ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत : बीसलपुर तहसील से संबद्ध चकबंदी विभाग के एक लेखपाल को बरेली से आई भ्रष्टाचार निवारण टीम ने किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। टीम आरोपित लेखपाल को थाने ले जाकर बंद कमरे में पूछताछ करने में जुटी है।
जिले की बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव जसोली दिवाली गांव के किसान प्रानसुख ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के बरेली स्थित कार्यालय में जाकर शिकायत की कि तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार उन्हें परेशान कर रहा है। वह अपने खेत से मिट्टी लाकर घरेलू उपयोग में लगा रहे थे। कई बार लेखपाल उन्हें धमकाकर वसूली कर चुका।
अब और पैसे मांग रही है। पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही। सोमवार को दोपहर बरेली से आई भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम तहसील पहुंची। किसान को लेखपाल के पास भेजा गया। आरोपित लेखपाल उस समय कंप्यूटर कक्ष में बैठा था। किसान ने जैसे ही लेखपाल को पांच हजार रुपये दिए, तभी भ्रष्टाचार निवारण की टीम सामने आ गई और लेखपाल को पकड़ लिया। टीम उसे तत्काल स्थानीय कोतवाली में ले गई। किसानों को भी वहीं बुला लिया। बंद कमरे में आरोपित लेखपाल से पूछताछ हो रही है।
ये भी पढ़ें…अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में फिर बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने दी लू चलने की चेतावनी
+ There are no comments
Add yours