ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: विराट कोहली की फैन फॉलोइंग के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक हैं और लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। कोहली ने अपने खेल के स्तर को इतना ऊंचा रखा है कि किसी युवा के लिए उनकी बराबरी करना बेहद मुश्किल है। मगर पिछले कुछ समय से कोहली के टी20 स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें हो रही हैं।
कई लोगों ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हैं और वो हैं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज व मौजूदा मशहूर कमेंटेटर साइमन डुल। डुल ने कई बार विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना की। हालांकि, कोहली की आलोचना करने से प्रतीत होता है कि भारतीय फैंस का दिल दुखाया है। इसका जीता-जागता उदाहरण साइमन डुल हैं, जिन्होंने इसे बखूबी महसूस किया।
+ There are no comments
Add yours