
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 9 बजे सिविल लाइन पुलिस थाने को दो कॉल मिली, जिसमें एक महिला कह रही थी कि सीएम आवास में उसके साथ मारपीट हुई। महिला ने खुद को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया।
पुलिस ने बताया कि बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंचकर बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में आधिकारिक तौर पर केस दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उसके पास दो पीसीआर कॉल मिली। घटना के बाद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से एक टीम सीएम के आवास पर पहुंची। मामले में इस संबंध में आम आदमी पार्टी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
+ There are no comments
Add yours