कैसा रहा T20 World Cup के फाइनल में Rohit Sharma का रिकॉर्ड? 140 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर शायद ही कोई गलती की हो। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अपना पहला आईसीसी खिताब हासिल करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।

रोहित सहित मौजूदा भारतीय टीम बड़े मैचों के दबाव को अच्छे से जानती है। हाल के दिनों में वे लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच हैं। भारत WTC और वनडे वर्ल्ड का फाइनल पहले खेल चुका है। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर अपनी शानदार जीत के बाद भारत 2007 और 2014 के बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे हैं।

दो टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में पहुंची भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दो मुकाबले में 140 की स्ट्राइक से कुल 59 रन बनाए हैं। रोहित ने साल 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा ने आखिरी के ओवरों में कैमियों पारी खेलते हुए 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत 157 के स्कोर तक पहुंच सका था और पाकिस्तान को हराते हुए चैंपियन बना था।

श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे 29 रन

वहीं, 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारत 130 का स्कोर ही बना सका था और 6 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। रोहित ने अभी तक 7 मैच में 155.97 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours