
खबर रफ़्तार, देहरादून: अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा चुकी है। यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर. राजेश कुमार ने कहा, चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था, श्रद्धा के साथ सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा, यात्रा में अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग ने यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था की है। यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, हृदय व सांस रोगियों के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार आने वाले लोग भी होते हैं। इनके लिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड और ऑक्सीजन की कमी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिम बन सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार स्वास्थ्य सेवाओं को त्रिस्तरीय स्तर पर सशक्त बनाया गया है।
केदारनाथ धाम में 17 बेड का अस्पताल
ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल से निगरानी
यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य डाटा की निगरानी की जा रही है। इसके लिए चारधाम जिलों को 50 टैबलेट दिए गए हैं। इससे सभी स्क्रीनिंग और मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर डाटा डिजिटल रूप से संकलित हो रहा है। यात्रा मार्ग पर 154 एंबुलेंस तैनात हैं।
+ There are no comments
Add yours