
खबर रफ़्तार, हरियाणा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक पहुंचे हैं। जहां आईएमटी स्थित साबर डेयरी के 325 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के रोहतक में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह 325 करोड़ रुपये की लागत से बना भारत का सबसे बड़ा दही उत्पादन संयंत्र है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बाद शाह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में खादी कारीगर महोत्सव में शामिल हुए।
साबर डेयरी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का नया आधार
अमित शाह ने कहा कि साबर डेयरी का यह संयंत्र हरियाणा के पशुपालकों और किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह प्लांट पूरे एनसीआर और उत्तर भारत में दही, छाछ और अन्य डेयरी उत्पादों की आपूर्ति करेगा। हरियाणा में दूध और छाछ की खपत सबसे ज्यादा है, इसलिए साबर डेयरी ने इस क्षेत्र को चुना।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत का डेयरी सेक्टर 70% तक बढ़ा है। दूध देने वाले पशुओं की संख्या 86 मिलियन से बढ़कर 112 मिलियन हो गई, और देसी नस्ल की गायों का दूध उत्पादन 29 मिलियन टन से 50 मिलियन टन तक पहुंच गया है।शाह ने जोर देकर कहा कि भारत अब विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। हरियाणा में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1,105 ग्राम है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।
आंदोलन को नई गति
अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में सहकारिता मंत्रालय बनाकर दशकों पुरानी मांग पूरी की। पिछले चार वर्षों में देश में 31,000 सहकारी समितियां बनाई गई हैं, और 75,000 नई डेयरी समितियां बनाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के तहत सहकारिता क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दूध प्रोक्योरमेंट का लक्ष्य 1,000 लाख मीट्रिक टन रखा गया है, जिसका सीधा लाभ पशुपालकों के बैंक खातों में जाएगा। गुजरात में सहकारी डेयरियों के जरिए 35 लाख महिलाएं 85,000 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही हैं, और अब हरियाणा भी इस दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
साबर डेयरी उद्घाटन, मुख्यमंत्री का संबोधन
रोहतक में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा के लिए गौरव का दिन है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का स्वागत है। सहकारिता आंदोलन को नई गति देने के लिए 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था। शाह जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 लागू की गई, जिससे देश में सहकारिता तेजी से बढ़ रही है।
हरियाणा में दूध उत्पादन और सहकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि दूध उत्पादन में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1,105 ग्राम और वार्षिक उत्पादन 122.2 लाख टन है। सहकारी दूध उत्पादक समितियों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। दुर्घटना बीमा- 1 मार्च 2015 से सहकारी दूध उत्पादक समितियों के सदस्यों को दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने सहकारी आंदोलन को और मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में सहकारिता को बढ़ावा देकर हम किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं। साबर डेयरी जैसे प्रोजेक्ट्स रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे।” उन्होंने सभी से सहकारी योजनाओं का लाभ उठाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
कुरुक्षेत्र में रैली और प्रदर्शनी
रोहतक से सीएम नायब सैनी के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद अमित शाह मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। यहां तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) पर आधारित 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। प्रदर्शनी में कानूनों से जुड़े परिवर्तनों, उपलब्धियों और सकारात्मक परिणामों को दर्शाने के लिए 10 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें पुलिस कंट्रोल रूम, थाना, अस्पताल का पोस्टमॉर्टम, कोर्ट, लैब, जेल आदि विभागों की मॉडल प्रदर्शनी शामिल है।

+ There are no comments
Add yours