ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में सड़क किनारे कार में रंगरलियां मना रहे एक महिला व तीन पुरुषों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपितों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट चेतक पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने देखा कि सड़क किनारे खड़ी कार में एक महिला व तीन पुरुष अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़ लिया और कार सहित थाने ले आए।
पूछताछ में आरोपितों ने किए खुलासा
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम संदीप निवासी तारानगर ककरोला, नई दिल्ली, नितिन सिंह निवासी पथरी भाग तीन और विजय कुमार सिंह निवासी पथरी रेलवे स्टेशन बताया। महिला गोपालपुर, गोरखपुर उत्तर प्रदेश की निवासी है।
थाने में लाकर किया गया मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपितों को थाने लाकर उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की ओर से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोर्ट में पेश कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
+ There are no comments
Add yours