सिलक्यारा पहुंचने वाले श्रमिकों के परिवार का खर्च उठाएगी सरकार: सीएम धामी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने वहां पहुंचने वाले उनके स्वजन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार इन श्रमिकों के स्वजन के आवागमन, रहने-खाने और मोबाइल रीचार्ज की व्यवस्था सरकार करेगी।

इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वजन से समन्वय बनाने के लिए लिए तीन और अधिकारी उत्तरकाशी भेजे गए हैं। ये अधिकारी दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बचाव कार्य समेत अन्य जानकारी भी साझा करेंगे। अधिकारियों को बचाव कार्य से जुड़ी व्यवस्था में तत्काल योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours