जंगल सफारी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! नैनीताल में खुलने जा रहा नया पर्यटन जोन, सफारी के लिए ट्रैक भी तैयार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रामनगर:  कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए रामनगर में एक और पर्यटन जोन खोलने की तैयारी हो गई है। एक मार्च से खोले जा रहे हाथीडंगर जोन में सुबह व शाम 25-25 जिप्सियों से पर्यटक सफारी करेंगे। जंगल में 35 किलोमीटर के दायरे में पर्यटक घूम सकेंगे।

वर्तमान में कार्बेट नेशनल पार्क में ढिकाला, बिजरानी, ढेला, गिरिजा, झिरना, दुर्गादेवी, पाखरो, सोनानदी पर्यटन जोन हैं। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र रामनगर वन प्रभाग में सीतावनी और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन संचालित हैं। अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ही एक और पर्यटन जोन हाथीडंगर के नाम से खोला जा रहा है। इस जोन की तैयारी कई महीनों से चल रही थी।
गाइड के तौर पर स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

जंगल के भीतर पर्यटकों की सफारी के लिए ट्रैक भी तैयार हो चुका है। जिप्सी संचालन के अलावा गाइड के रूप में भी स्थानीय लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। जोन का शुभारंभ कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो व विधायक दीवान सिंह बिष्ट करेंगे।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के अनुसार, हाथीडंगर के नाम से एक मार्च से नया पर्यटन जोन शुरू कर दिया जाएगा। पर्यटकों के घूमने के लिए करीब 35 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है। सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-धामी सरकार ने बजट में जमरानी बांध को लेकर की अहम घोषणा, निर्माण पर खर्च होंगे 710 करोड़ रुपये

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours