खबर रफ़्तार, बरेली: पोस्ट में गोदारा ने जय श्री राम के नारे के साथ जिक्र किया है कि खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर बरेली में जो फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था।
एक दिन पहले की थी रेकी, एक फायर भी किया
इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि पाटनी परिवार को शुक्रवार तड़के हुई फायरिंग के बारे में ही पता था। दनादन फायर के बाद कुत्ते भौंके तो पाटनी बाहर निकलकर आए थे। जब घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज में एक दिन पहले की जांच की गई तो पता लगा कि दूसरी बाइक पर दो अलग युवक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे इसी गली में घुसे थे।
इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि पाटनी परिवार को शुक्रवार तड़के हुई फायरिंग के बारे में ही पता था। दनादन फायर के बाद कुत्ते भौंके तो पाटनी बाहर निकलकर आए थे। जब घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज में एक दिन पहले की जांच की गई तो पता लगा कि दूसरी बाइक पर दो अलग युवक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे इसी गली में घुसे थे।
+ There are no comments
Add yours