ख़बर रफ़्तार, देहरादून: कोतवाली क्षेत्र विकासनगर में एक युवती शक्ति नहर में कूद गई। स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार नवाबगढ़- डॉक्टरगंज में सुबह एक युवती शक्ति नहर में कूद गई। इस दौरान लोगों की नजर उसे पर पड़ गई।
युवती तेजी से बह रही थी। जिस पर गांव के रहने वाले अली अहमद और अब्बास मौके पर पहुंचे। अब्बास बिना देरी किए युवती को बचाने के लिए नहर में कूद गया। उन्होंने जैसे तैसे युवती को किनारे लगाया। अली अहमद और अन्य साथियों ने की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकल गया।
मौके पर युवती के परिजन भी पहुंच गए, जो युवती को अपने साथ घर ले गए। कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है, कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। युवती नहर में क्यों कूदी या फिर गिरी इसका पता लगाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours