हल्द्वानी हिंसा मामले में पूर्व मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने दी उपद्रवियों को चेतावनी, जानें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल:  पूर्व मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पूरी दुनिया से लोग उत्तराखंड में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने आते हैं। यहां की प्रकृति के दर्शन के लिए आते हैं। कुछ लोग यहां की छवि पर धब्बा लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वे निश्चित रूप से दंगाई हैं। मैं दंगाई को किसी जाति, मजहब से नहीं जोड़ता हूं, दंगाई केवल दंगाई होता है। इनके लिए हमारी सरकार यहां पर बैठी है। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देगी। दंगाई नीचे नहीं रहेगा, वह ऊपर ही जाएगा।

ये पढ़ें-हुआ केवल एक नामांकन, मंगलवार को बिना लड़े ही निर्विरोध निर्वाचित होंगे महेंद्र भट्ट

इसके लिए हमारे पुलिस बैठी है, हमारा कानून बैठा है, हमारे मुख्यमंत्री बैठे हैं। हम उत्तराखंड की पहचान पर किसी तरह का धब्बा नहीं लगने देंगे। विधायक पांडेय सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित बैंक्वेट हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां पर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours