भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्रों ने पास किया जेईई मेन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर : भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के चार छात्रों प्रार्थन आनंद शाह, श्लोक असगोला, गोकुल बंसल और नैनित अग्रवाल ने अ अंक अर्जित कर जईई मेन की परीक्षा पास की है। प्रबंधक भारत गोयल, गुरजीत सिंह कामरा, प्राचार्य रश्मि आनंद, उपप्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्रों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव से पहले जनता को दिया करंट का झटका : सौरभ बेहड़

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours