खबर रफ़्तार, देहरादून: पति सहित ससुर व अन्य पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती आद्रिजा मंजरी सिंह ने पुलिस पर उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो शिकायत पुलिस को दी गई थी उस आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुकदमे मे दहेज उत्पीड़न की धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पर आरोपित पक्ष का बचाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके जेठ के दोस्त जोकि उत्तराखंड पुलिस में उच्च पद पर तैनात हैं वह लगातार इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं और कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं।
सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई
उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए एसएसपी को इस मामले में शिकायत दी है और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। महिला ने कहा उनके मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अभी वह मामले को देख रही हैं अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो वह इस मामले को उच्च स्तर तक लेकर जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा सहित अन्य आरोप में पति अरकेश नारायण, ससुर अनंग उदय सिंह, देवर कलिकेश नारायण, मैनेजर हरि सिंह और रविता को राजपुर थाना पुलिस ने नामजद किया है। आद्रिजा ने शिकायत में बताया कि बीती 13 मई को वह किसी काम से वह घर से बाहर गई। जब घर लौटी तो गार्ड ने पति अरकेश नारायण और मैनेजर हरि सिंह के कहने पर घर में ताला लगाकर उनको घर में जाने से रोका।
दहेज के लिए मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया
शिकायतकर्ता ने बताया कि 40-45 मिनट बाद वह घर में दाखिल हुई। आरोप है कि हरि सिंह ने अरकेश नारायण, अनंग उदय सिंह व कलिकेश नारायण के इशारे पर उनके साथ धक्का मुक्की, गाली–गलौच की और जान से मारने की नीयत से हमला किया। आरोप है कि पति व ससुराल वालों ने शादी के कुछ समय बाद ही दहेज के लिए मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था।
+ There are no comments
Add yours