
खबर रफ्तार, पीलीभीत: विदेश भेजने के नाम पर फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनाकर लाखों की ठगी करने वाले आईलेट्स संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अब विभिन्न थानों में 22 और एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने के आदेश किए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक नौ एफआईआर पूरनपुर कोतवाली से जुड़ी हैं।
इसके अलावा माधोटांडा थाने में 05, घुंघचिहाई में 04, गजरौला में 03, न्यूरिया थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। एसपी अविनाश पांडेय की ओर से विशेष अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई से खलबली मची हुई है। वहीं, न्यूरिया क्षेत्र के मामले में व्यापारी नेता एवं राज्यमंत्री के प्रतिनिधि भी घिर गए हैं।
न्यूरिया थाने से संबंधित मामले में कस्बा मझोला निवासी कपिल अग्रवाल पुत्र रामौतार अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि दुबई भेजने के नाम पर आरोपी ने 9.66 लाख रुपये की ठगी की है। बताते हैं कि आरोपी कपिल अग्रवाल व्यापार मंडल की युवा विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके अलावा राज्यमंत्री के प्रतिनिधि हैं।
उधर, गजरौला थाने में क्षेत्र के ग्राम शिवनगर के निवासी रामप्रताप पुत्र रुपलाल पर दो मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। जिसमें दुबई भेजने के नाम पर दो पीड़ितों से 1.20 लाख रुपये ठगने का आरोप है। इसके अलावा तीसरी एफआईआर अमेरिका भेजने के नाम पर 1.60 लाख रुपये ठगने के आरोप में दिल्ली के भगत सिंह पार्क मंगोलपुरी निवासी प्रशांत सोनी उर्फ गोविंदा पर है।
घुंघचिहाई थाने में चार मुककमें दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें आस्ट्रेलिया, पोलैंड आदि भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप ग्राम माधोपुर दतेली निवासी दलजीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह, जमुनिया जगतपुर गांव निवासी सुखदेव सिंह पुत्र निंदर सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह, राजा सिंह पुत्र सरजीत सिंह , संडई गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राजेंद्र, अनूप कुमार पुत्र गंगाराम, ग्राम पिंजरा बमनपुरी निवासी मनोज कुमार पुत्र ब्रजमोहन पर है।
थाना माधेाटांडा में पांच एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें बलकरनपुर गांव निवासी एजेंट डॉक्टर, पिंजरा बमनपुरी गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र ब्रजमोहन, खरदियोरा गावं निवासी सिकंदर सिंह, बलकार सिंह, जसवंत सिंह, रितुराज कौर और बंडा रोड पूरनपुर निवासी जगजीत सिंह को आरोपी बनाया है।
पूरनपुर में सर्वाधिक नौ एफआईआर
पूरनुपर कोतवाली में सर्वाधिक नौ एफआईआर के आदेश हुए हैं। जिसमें कस्बा पूरनपुर निवासी साजिंद खां पर से जुड़े तीन मामले हैं। इसमें सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। शाहजहांपुर जनपद के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदूपुर पंडरी मोहम्मद दीनपुर निवासी हरनारायन उर्फ हरीश के दो मुकदमे दर्ज होंगे। हम्बर इंस्टीट्यूट के जसकरन सिंह, गगनजोत सिंह, चरनजीत सिंह चन्ना, सिमरन ओजला, प्रभजोत सिंह पर भी 12.90 लाख रुपये इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगने का आरोप है।
कनाडा भेजने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप किंगडम कंसल्टेंट के संचालक जालंधर पंजाब के निवासी गुरप्रीत सिंह पर लगा है। ग्राम सुजानपुर के गुलजार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह पर अमेरिका भेजने के नाम पर 37.50 लाख रुपये ठगने के आरोप है। कांन्टेक्ट ओवरसीज के संचालक प्रदीप सिंह पर 3.86 लाख रुपये इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगने का आरोप है।
+ There are no comments
Add yours