17 C
London
Sunday, September 8, 2024
spot_img

जालंधर में बस और टेम्पू की भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; सात घायल

ख़बर रफ़्तार, जालंधर : शाहकोट-मोगा राष्ट्रीय मार्ग पर बस और टेंपो की आमने सामने टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे गांव परजियां मोड़ के पास सर्विस लेन पर हुआ।

सुबह करीब 10 बजे बटाला डिपो की पंजाब रोडवेज बस नंबर पीबी-06-एटी-1638, जो शाहकोट से मोगा जा रही थी, को पवन कुमार निवासी मोहल्ला गोपाल नगर जिला गुरदासपुर चला रहा था।

उधर, गांव परजियां कलां से सवारियों से भरा टेम्पो शाहकोट की ओर आ रहा था, जिसे चेत राम (60) निवासी गांव नारंगपुर हांसी चला रहा था। जब ये दोनों गाड़ियां परजिया पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे शाहकोट-मोगा नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर पहुंची तो दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

 ये लोग घायल

जिससे टेंपो चालक चेत राम और कृष्णा देवी (34) निवासी परजिया कला जो टेंपू में सवार थी, अमन (11) निवासी परजियां कलां, बानो (65) निवासी हाथीयाना, कश्मीर सिंह (75) निवासी नारंगपुर, हरदीश कौर ( 65) निवासी नारंगपुर, लखविंदर कौर (55) निवासी रौतां, अमरजीत कौर (65) निवासी रौतां और कमलजीत कौर (53) निवासी फाजलवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

टेंपो चालक चेत राम और महिला कमलजीत कौर को सरकारी अस्पताल नकोदर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बाकी घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल शाहकोट लाया गया। डॉ. मनदीप सिंह ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जालंधर रेफर कर दिया। हादसे का पता चलते ही एएसआइ सरवन सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- जंग-ए-आजादी स्मारक निर्माण धोखाधड़ी मामले में 26 पर केस दर्ज, 15 गिरफ्तार; क्या है पूरा मामला?

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here