ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत: खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक दुकान से लिया गया फ्रेश कुकीज का नमूना परीक्षण में फेल हो गया। इस पर विक्रेता के विरुद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर किया गया। न्यायालय ने सुनवाई के उपरांत विक्रेता पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना की धनराशि एक माह के भीतर राजकोष में जमा कराने के आदेश पारित किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप ने विगत 22 सितंबर 2019 को चौक बाजार में स्थित संजय कन्फेक्शनरी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वहां बिक्री के लिए रखी किट्टी ब्रांड फ्रेश कुकीज के बारे में संदेह होने पर नमूना लेकर सील किया गया था। इस नमूना को परीक्षण के लिए लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भिजवाया गया। वहां परीक्षण में नमूना फेल हो गया।
+ There are no comments
Add yours