बहराइच : बेटी का इलाज कराने जा रहे फौजी; डंपर-कार की भिड़ंत माता-पिता-बेटी और फौजी समेत, 5 की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बहराइच : कैसरगंज इलाके में बहराइच-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा मंगलवार की सुबह बेहड़ गांव के पास हुआ. हादसे में माता-पिता-बेटी और फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

रिसिया थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी सेना में जवान अबरार (28) अपनी पत्नी रुकैया (25), एक माह की बेटी हानिया के अलावा पिता गुलाम हजरत (65) और माता फातिमा (55) के साथ बेटी के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे. कार में उनका रिश्तेदार चांद (22) भी था.

मंगलवार की सुबह बहराइच-लखनऊ नेशनल हाईवे पर करीम बेहड़ गांव के पास उनकी कार कैसरगंज की तरफ से आ रहे एक डंपर से भिड़ गई. आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही अबरार, हानिया, गुलाम हजरत, फातिमा और चांद की मौत हो गई.

जबकि रुकैया गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों और घायल महिला को बाहर निकलवाया.

महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद काफी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में 5 की मौत हुई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours