ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खुमार चढ़ने लगा है। 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। अपनी कप्तानी में केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली बार खिताब दिलाने से इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं।
राहुल हैरान रहते हुए इसके बाद सुनील शेट्टी की तरफ देखते हैं और उनको पापा कहते हैं। राहुल को सुनील टोकते हुए कहते हैं, “कोई पापा नहीं, जब तक टूर्नामेंट चल रहा है तब तक शर्मा जी का बेटा मेरा बेटा है।” इसके बाद सुनील शेट्टी रोहित को खिलाते हुए भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें- IIT JAM Result 2024 घोषित, आईआईटी मद्रास ने नतीजों के साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज, ये है चेक करने का आसान तरीका
एलिमिनेटर में बाहर हुई थी लखनऊ टीम
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था। हालांकि, पहली बार चैंपियन बनने का टीम का सपना मुंबई इंडियंस ने पूरा नहीं होने दिया था। एलिमिनेटर मैच में टीम को 81 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। राहुल की कप्तानी में टीम का ओवरऑल प्रदर्शन उम्दा रहा था।
+ There are no comments
Add yours