
खबर रफ़्तार, कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को गंगा नदी में नहाने गए छह दोस्तों में से चार दोस्त पानी में डूब गए। पुलिस ने स्टीमर की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। अंधेरा होने की वजह से देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा, जिसे शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही डूबे युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंचे। फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है। सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर जमा हैं।
दरअसल शुक्रवार शाम छह दोस्त बाइकों से महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट के बगल में वाले सिलवासा घाट पहुंचे जहां सभी ने पहले शराब पी और फिर इसके बाद गंगा नहाने लगे। नहाने के दौरान मोबाइल से रील बनाते समय गहरे पानी में जाने से चार दोस्त डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों बीत जाने के बाद भी लापता युवकों की तलाश जारी है।
+ There are no comments
Add yours