किसानों ने ट्रैक्टर के मुंह दिल्ली की ओर कर निकली रैली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता:  भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ो किसानों ने अपने ट्रैक्टर के मुंह दिल्ली की ओर कर रैली निकाली। सैकड़ो किसानों ने शांत में रोष व्यक्त करने के लिए रैली में भाग लिया। किसानों ने एमएसपी साहित कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार से मांगा की। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष लखविंदर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने कृषि मंडी समिति में एकत्रित होकर ट्रैक्टर के मुंह दिल्ली की ओर कर शांत में रोष व्यक्त कर ट्रैक्टर रैली निकाली।

रैली में आसपास के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। ब्लॉक अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा है कि बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन उन पर लगातार जुल्म ढा रहा है। किसान मालूक सिंह खिंडा ने कहां है कि केंद्र सरकार ने जो भी किसानों से वादे किए उसे पर वह खरा नहीं उतर रहे हैं। यदि किसानों की फसलों पर एमएसपी मिलती है तो इसमें आम जनमानस को भी लाभ मिलेगा।

केंद्र सरकार किसानों का उत्पीडन कर रही है, उन्होंने केंद्र सरकार से एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर मांग की है। इस मौके पर कुलदीप सिंह बब्बू, रविंद्र सिंह, साहब सिंह, गोपाल सिंह, गुरदेव सिंह, लखविंदर सिंह मलकीत सिंह सतनाम सिंह, मालूक सिंह, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, आदि किसान मौजूद थे

ये भी पढ़ें…कुत्ते के हमले में मारी गई बच्ची के परिजनों से मिले सीएम केजरीवाल, तुरंत समाधान के दिए निर्देश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours