
ख़बर रफ़्तार, जालंधर: किसानों के प्रदर्शन की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब सहित 22 रेलगाड़ियां फिलहाल अभी दो दिन और रद रहेंगी। यह जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है।
यही कारण है कि सरकार और किसानों की इस लड़ाई में लगभग एक महीने से यात्री रेलगाड़ियों के रद रहने और डायवर्ट रहने की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। रद रहने वाली रेलगाड़ियों में शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 12497-98, अमृतसर-हरिद्वार जनशाताब्दी एक्सप्रेस 12053-54, नई दिल्ली-जालंधर सिटी 14681-82, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12459-60 रद रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
वहीं पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429-30, 14654 अमृतसर-हिसार एक्सप्रेस, चंडीगढ़-अमृतसर 12411-12, नंगल डैम-अमृतसर 14506-505, चंडीगढ़-अमृतसर 12241-42, पुरानी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल 14033-34, जालंधर-अंबाला कैंट 04690-89 को 12 और 13 मई, दिल्ली सराय रोहिला-मार्टयर कैप्टन तुषार महाजन 22401 को 13 मई, मार्टयर कैप्टन तुषार महाजन-दिल्ली सराय रोहिला को 12 मई, हिसार-अमृतसर 14653 को 12, 13 और 14 मई को रद किया गया है।
यह भी पढ़ें:- जानिए उत्तराखंड के अस्पतालों में कैसे होती है नर्सों की भर्ती, कितनी मिलती है तनख्वाह, क्या रहता है चैलेंज
वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 पौने सात घंटे, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12029 पांच घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309, पश्चिम एक्सप्रेस 12925, अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12379 दो घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101 डेढ़ घंटा, इंदौर एक्सप्रेस 19325 सवा एक घंटा, गोल्डन टैंपल मेल 12903, अमृतसर एक्सप्रेस 11057 एक घंटा देरी से आई। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
+ There are no comments
Add yours