
ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: रहीमाबाद के जमोलिया गांव में बुधवार सुबह 48 वर्षीय किसान राजेश का शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। राजेश के पिता ने जमीनी विवाद के चलते कार सवार तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सड़क से ट्यूब्वेल का पाइप हटाने के दौरान घने कोहरे के कारण थार कार की टक्कर लगने से राजेश की मौत हुई है।
कार का बंपर टूटकर सड़क पर गिरा
बेटे को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गया। जहां, डाक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। हमले से बेटे का सिर फट गया था। भागते समय आरोपितों की कार का बंपर टूटकर सड़क पर गिर गया था। वहीं, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण से बात की। वह मौके पर ही खेत पर था। उसी ने सूचना दी थी। उसने बताया कि सुबह कोहरा बहुत था। कोहरे के कारण दिखाई नहीं दे रहा था।
राजेश ने ट्यूब्वेल का पाइप सड़क पर फैला रखा था। इस बीच कार को आती देख पाइप फट न जाए इस लिए वह सड़क पर गया। पाइप हटा रहा था। इस बीच कार की टक्कर लग गई। कार में पाइप फंस गया था। इस लिए उसके बंपर का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया था। जगदेव ने जमीनी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours