ख़बर रफ़्तार, लोनी: ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र मंडोला गांव में खेत से घर आ रहे युवक को करंट लगने के कारण देवेन्द्र उर्फ पानू उम्र 50वर्ष पुत्र जमीत की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बागपत लोनी मार्ग को जाम कर दिया।
पुलिस ने जाम खुलवाने का किया प्रयास
आंदोलन कर रहे लोग मुआवजे के साथ ही जर्जर तार को बदलने की मांग कर रहे थे। लोनी एसडीएम निखिल चक्रवर्ती एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य दलबल के साथ वहां पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग नहीं माने।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला
सड़क जाम कर रहे लोग विद्युत विभाग के अधिकारीयों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। लेकिन कुछ देर के बाद पुनः भारी संख्या में ग्रामीण मार्ग पर पहुंचे दोनों तरफ से मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियो की लापरवाही व जर्जर तार के कारण ही बराबर घटना घटती रहती है।
+ There are no comments
Add yours