खबर रफ़्तार, सीतापुर: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा परिवार शारदा नदी में नाव पलटने से हादसे का शिकार हो गया। तीन की मौत हो गई, तीन की हालत गंभीर है। कुछ लोग लापता भी है। जिनकी तलाश में पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
तंबौर थानाक्षेत्र के रतनगंज निवासी दिनेश गुप्ता की मौत एक दिन पहले तालाब में डूबकर हो गई थी। मृतक के शव को लेकर परिजन और इलाके के लोग नाव से शारदा नदी को पार कर रहे थे। बताते हैं कि अधिक भार होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई। नदी के एक छोर पर खड़े कुछ ग्रामीण जमा हो गए। नाव में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोग की मौत हो चुकी है। 12 लोगों को रेस्क्यू करके गहरे पानी में से निकाला जा चुका है। सभी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर एसडीएम लहरपुर, एसडीएम बिस्वा, सीओ लहरपुर, सीओ बिस्वा और आसपास थानों की पुलिस और विधायक सेवता ज्ञान तिवारी मौजूद हैं। अन्य की तलाश जारी है।
+ There are no comments
Add yours