शर्मनाक… निर्दयी मां ने एक माह की बच्ची को तालाब में डुबोकर मार डाला

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, मोहम्मदी: मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव खेतरहा में एक निर्दयी मां अपने पति से मामूली कहासुनी होने से नाराज हो गई। वह रविवार की तड़के घर में किसी से कुछ बताए बिना ही चुपचाप अपनी एक माह की मासूम बेटी को लेकर घर से चली गई। गांव के बाहर उसने बेटी को तालाब में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया है।

गांव खेतहरा निवासी धूप सिंह राठौर ने बताया कि दिन में मामूली बात को लेकर उसकी पत्नी कुसुम देवी से कहासुनी हो गई थी। रविवार की तड़के उनकी आंख खुली तो देखा पत्नी कुसम एक माह की पुत्री मानवी के साथ घर पर नहीं थी। वह बिना कुछ बताए पुत्री को साथ लेकर चली गई। जानकारी होने पर उन्होंने अपने भाई ध्रुव कुमार, माता कुंती देवी और गांव के ही नरेंद्र, कलेक्टर व ओमप्रकाश के साथ उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान कुसम गांव के बाहर सड़क किनारे मिली। परिवार वालों ने जब उससे मानवी के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उसे सुनकर लोगों के पैरों के तले की मानो जमीन खिसक गई।

कुसमा ने कहा कि उसने मानवी को तालाब में डुबो-डुबोकर मार डाला है। शव तालाब में ही डाल दिया है। इस पर सभी लोग तालाब पर पहुंचे तो मानवी का शव उतराता मिला। घटना से पूरी गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मानवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतक मानवी के पिता की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours