ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: हाथी सफारी की बुकिंग और जानकारी के लिए इच्छुक आगंतुक चीला सफारी बुकिंग कांउटर पर संपर्क कर सकते हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आज से हाथी सफारी का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देश पर राजा जी के चीला पर्यटक जोन में 15 जून तक हाथी सफारी का संचालन किया जाएगा। हाथी सफारी, चीला हाथी शिविर की राधा और रंगीली हथिनियों द्वारा चीला रेंज के दो जोन में कराई जाएगी।
हाथी सफारी के माध्यम से पर्यटक न केवल हाथियों के व्यवहार को करीब से समझ सकेगें, बल्कि राजाजी टाइगर रिजर्व के परिदृश्य के विविध वन्यजीव जैसे चीतल, साम्भर, मोर, गोल्डन जैकाल, बाघ, गुलदार, हाईना, जंगली हाथी और विविध प्रवासी पक्षियों का अवलोकन भी कर पाएंगे।हाथी सफारी सुरक्षित वन भ्रमण के सभी नियम-शर्तों का पालन करते हुए संचालित की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours