
खबर रफ़्तार,चमोली: ज्योतिर्मठ। दो बैलों की लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति एटी नाले के पास करीब 30 मीटर खाई में जा गिरा और बेहोश हो गया। फायर सर्विस की टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर अधिकारी प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी की दो बैलों की लड़ाई के दौरान मेरग गांव के पपेंद्र व्यक्ति खाई में गिर गए हैं। सूचना मिलने के बाद फायर की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि पपेंद्र बेहोश पड़ा था।
फायर कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। टीम के सदस्यों ने खाई में उतरकर उसे रस्सी व अन्य उपकरणों की मदद से खाई से बाहर निकाला। बाद में उसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पपेंद्र के पांव और हाथों में चोटें आई हैं।
+ There are no comments
Add yours