ख़बर रफ़्तार, काशीपुर: काशीपुर में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया. साइकिल सवार की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर डंपर में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उत्तेजित लोगों ने जाम नहीं खोला.
आईटीआई थाना क्षेत्र में जैतपुर मोड़ पर सुरेश पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर साइकिल पर सवार होकर आईजीएल की ओर किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया.