ख़बर रफ़्तार, किच्छा: भाजपा नेता मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में ग्राम सभा छिनकी में घर-घर पहुंच मतदान की अपील की इससे आरिफ के दरऊ मार्ग स्थित उनके प्रतिष्ठान पर सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर इरफान अली, चिराग अली, नियामत अली, निजामुदीन, जाहिद अली, असलम, मुंशी, जमात अली, उस्मान अली, शान अली , असगर अली नासिर अली ताहिर अली थे।
+ There are no comments
Add yours