भाद्रपद पूर्णिमा पर करें ये विशेष उपाय, गृह क्लेश से लेकर आर्थिक समस्याएं होंगी दूर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  वर्ष 2023 में भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 28 अगस्त को पड़ रही है, जिसका समापन 29 सितंबर को होगा। पूर्णिमा तिथि विशेषतः भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसे में भाद्रपद की पूर्णिमा के दौरान कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के धन लाभ के योग तो बनते ही हैं, साथ ही गृह क्लेश से भी मुक्ति मिलती है।

मिलेगी गृह क्लेश से मुक्ति

यदि आपके घर में बिना किसी कारण ही लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है तो ऐसे में आपको भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन ये उपाय करने चाहिए। पूर्णिमा के दिन विष्णु जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करें। इसके बाद उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

सभी संकट होंगे दूर

भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हरि और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा करने से साधक को जीवन में आ रही सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

धन लाभ के उपाय

पूर्णिमा तिथि पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप भाद्रपद माह की पूर्णिमा पर ये उपाय कर सकते हैं। मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें। साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और साधक को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours