ख़बर रफ़्तार, संभल: तहसील क्षेत्र के गांव शरीफपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक शिक्षक के मोबाइल की जांच की। मोबाइल में टीचर के द्वारा स्कूल के टाइम पर मोबाइल चलाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर उन्होंने बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए ने विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव शरीफपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को अचानक विद्यालय में देखकर सभी में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में छात्र छात्राओं और अध्यापकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा।
+ There are no comments
Add yours