ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड के डीजीपी ने आज रेंज और जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक की।
इस दौरान उन्होंने हाल ही में यूसीसी बिल पारित होने के मद्देनजर जिलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित दौरे व कार्यक्रमों के दौरान विशेष सावधानी बरतते हुए त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी।
+ There are no comments
Add yours