ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी पुलिस ने कार से तस्करी हो रही 10 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पुलिस ने शराब तस्करी करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. ड्राइवर की पहचान आकाश बिष्ट निवासी देहरादून के रूप में हुई है. इन दिनों ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. शराब तस्कर इसका फायदा उठाने की फिराक में हैं.
+ There are no comments
Add yours