ख़बर रफ़्तार, देहरादून: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया है कि पत्नी पहले भी कई व्यक्तियों से शादी कर चुकी है और ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठ चुकी है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बाद कई बार अंकिता को वापस लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई। इस बीच पता चला कि अंकिता व उसका परिवार जालसाजी कर धनी परिवार के लड़कों को फंसाते हैं और दहेज आदि के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उगाही करते हैं।
पंकज सिंह ने बताया कि अंकिता शादीशुदा थी और तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी की। आरोप है कि जब इस बारे में बात की तो अंकिता व उसके परिवारवालों ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए आठ लाख रुपये मांगे। इस पर न्यायालय में तलाक का प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन न्यायालय ने छह महीने का समय दिया।
अंकिता यादव के खिलाफ शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज
आरोप लगाया कि इस बीच अंकिता ने किसी अन्य व्यक्ति राजीव अरोड़ा निवासी शाहजहांपुर से 30 मार्च 2023 को शादी कर ली और उसे भी ब्लैकमेल किया। राजीव अरोड़ा ने भी अंकिता यादव के खिलाफ शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि पंकज की तहरीर पर अंकिता यादव व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए पुलिस टीम जल्द शाहजहांपुर भेजी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours