ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: ऋषिकेश में मायाकुंड के निकट विवेकानंद घाट पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि विवेकानंद घाट पर एक स्मारक की ग्रिल से व्यक्ति का शव लटका हुआ है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि उक्त व्यक्ति मायाकुंड का रहने वाला है. जिसका नाम निर्मल मंडल है और उसकी उम्र करीब 50 वर्ष है. सूचना देकर मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया.
+ There are no comments
Add yours