नहर में मिला वृद्ध महिला का शव, चार फरवरी को घर से हुई थी लापता, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, फतेहपुर:  फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव निचली गंगा नहर में बह रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नहर से बाहर निकाला। महिला के कपड़े से मिला एक छोटा झोला भी मिला।

इसमें आधार कार्ड और बैंक पास बुक से पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ व बेसडी पुल के बीच निचली गंगा नहर में एक अज्ञात महिला का शव बह कर जा रहा था। खेत में काम कर रहे लोगों ने जब शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकालकर कपड़े की तलाशी लिया, तो ब्लाउज में एक छोटा झोला मिला। इसमें सद्गुरु नेत्र अस्पताल चित्रकूट लिखा था। झोले के अंदर एक बैंक पास बुक और आधार कार्ड बरामद होने पर महिला के शव का शिनाख्त चंद्रवती (80) के रूप हुई।

झोले के अंदर मिला आधार कार्ड और बैंक पासबुक

पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान शव मिलने की खबर पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि निचली गंगा नहर में एक महिला का शव मिला है। महिला के कपड़े में एक छोटा झोला के अंदर आधार कार्ड और बैंक पासबुक से पहचान हो गई है।

मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है महिला

मृतक महिला के पति चंद्रिका निवासी हिराई खेड़ा नामामऊ, मौहर ने थाना बकेवर में पांच फरवरी को तहरीर दिया था कि उसकी चंद्रवती, जो कि मानसिक रूप से बीमार है और बाएं पैर से विकलांग भी है। चार फरवरी की रात 12 बजे घर से गायब हो गई है। इस मामले में बकेवर थाना में महिला का गुमशुदगी दर्ज है। महिला के परिजनों को सूचना भेज दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours