14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

बरेली : सात केंद्रों पर होंगी बीएससी, एमएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षाएं, सूची जारी

ख़बर रफ़्तार, बरेली:  बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध मेडिकल, पैरामेडिकल कॉलेजों की परीक्षाओं के लिए सोमवार को निर्धारित केंद्रों की सूची जारी कर दी गई। बरेली, मुरादाबाद मंडल के कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सात केंद्रों पर होंगी। सात कॉलेजों की परीक्षाएं बरेली कॉलेज में प्रस्तावित हैं।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एमएससी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की मुख्य और पूरक परीक्षाएं शुरू होंगी। गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिंग, ज्योति कॉलेज, केशलता नर्सिंग कॉलेज, एसआरएमएस पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, कर्तिका नर्सिंग कॉलेज, बरेली इंस्टीट्यूट एंड नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षाएं बरेली कॉलेज में होगी।

राजेंद्र प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजश्री, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर में फ्लोरेंस नाइटेंगिल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। राजकीय संघटक कॉलेज फैजुल्लाहगंज में एसडी कॉलेज, हिंदू कॉलेज में विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, आरबीडी कॉलेज बिजनौर में विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राजकीय संघटक कॉलेज हसनपुर अमरोहा में गंगोत्री स्कूल ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी।

बदलाव की सूचना विद्यार्थियों को देने का निर्देश  

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से सोमवार को परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ। इसमें बीएससी पैरामेडिकल, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी पैरामेडिकल, नर्सिंग का कार्यक्रम संशोधित किया गया है। पूरक व मुख्य परीक्षाओं का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक है। बदलाव की सूचना कॉलेजों को भेजकर विद्यार्थियों को सूचित करने के लिए कहा है।
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here