भगवानपुर के सिरचंदी गांव में ईदगाह के पास पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, गले पर गोली लगने का निशान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवक के गले पर गोली के निशान हैं. पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसी के साथ मोबाइल कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने गांव के कुछ युवकों से भी पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मंगलवार से लापता था विवेक

 जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय विवेक कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गांव का निवासी था. वो बीते मंगलवार घर से निकला था. बताया गया है कि विवेक कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जाने की बात कहकर घर से निकला था. जब देर शाम तक भी विवेक कुमार घर नहीं लौटा, तो उसके परिवार के लोगों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. विवेक कुमार का कुछ पता नहीं चल सका.

ईदगाह के पास पुलिया के नीचे मिला शव

 बुधवार की देर शाम किसी व्यक्ति ने भगवानपुर थाना पुलिस को सिरचंदी गांव की ईदगाह के पास पुलिया के नीचे किसी युवक का शव पड़ा होने की जानकारी दी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराई गई. मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में की गई. बताया गया है कि विवेक कुमार के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई है. विवेक के गले पर गोली लगने का निशान भी मिला है.

विवेक के गले में गोली लगने का निशान

 आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई होगी. इसके बाद शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. साथ ही विवेक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. विवेक के साथ रहने वालों से भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. बताते चलें, मृतक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. विवेक कुमार पढ़ाई छोड़ चुका था और वह मजदूरी का काम कर परिवार को चला रहा था. परिवार को उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने हत्या का मामला माना

 एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- तीन दिन से लापता था हल्द्वानी का शख्स, पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से ढूंढा, लेकिन…

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours