MP: एयरपोर्ट रोड पर दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक ने रौंदी भीड़, 2 लोगों की मौत

खबर रफ़्तार, इंदौर: इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है और 5 से 7 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, पुलिस ने दो की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि ट्रक एक किमी तक लोगों को घसीटता हुआ गया है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। एसीपी अमित सिंह ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है। ट्रक खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद भी बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शी का दावा, 7 से 8 लोगों की मौत हुई
सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक भी फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब तीन लोगों की मौत हुई है और 5 से 7 के मरने की आशंका है।

टक्कर के बाद ट्रक में फंसी बाइक से आग लगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर तक मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर चौराहे तक कई वाहनों, जिनमें कारें, ई रिक्शा व बाइक सवार शामिल हैं, को रौंद डाला। हादसे के बाद मौके पर घायलों का खून व वाहनों के कांच बिखरे पड़े थे। 
क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भीषण हादसा एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के पास हुआ। एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक कई लोग ट्रक की चपेट में आ चुके थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
ये हुए घायल
पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार।
अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, उम्र 35 साल, निवासी अमर पैलेस।
अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, उम्र 71 साल, निवासी लीड्स एरोड्रम।
काजल पति अशोक गोपालानी, उम्र 63 साल।
अंकिता पति रितेश गोपालानी, उम्र 30 साल।
संविद पिता रितेश दुधानी।

बचाव और राहत कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। 

Indore News Major truck accident sadak hadsa Airport Road
चार घायलों की हालत नाजुक
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि चार घायलों की हालत की हालत नाजुक है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। दो घायलों को एमवाय में रेफर किया गया है।
Indore News Major truck accident sadak hadsa Airport Road
नेता, मंत्री आए घायलों को देखने, लोगों ने की नारेबाजी
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद घायलों के हाल-चाल जानने  शहर के जनप्रतिनिधि और नेता अस्पताल पहुंचे। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा जब घायलों को देखकर लौट रहे थे, तभी आक्रोशित भीड़ ने उनके वाहन के आगे खड़े होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी घायलों को देखने अस्पताल आए। इसके अलावा मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला भी अस्पताल पहुंचे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours