अयोध्या में शुरू होगा श्रीराम का राजतिलक, सीएम योगी करेंगे दीपोत्सव का उद्घाटन |

ख़बर रफ़्तार, अयोध्या: अयोध्या में रामकथा पार्क सजकर तैयार हो गया है। रामनगरी एक बार फिर इतिहास बनाने को तैयार है। दीपोत्सव के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीराम का राजतिलक करेंगे। आगे पढ़ें और जानें दीपोत्सव में कब क्या होगा ?

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू किनारे रामकथा पार्क में 19 अक्तूबर को श्रीराम का राजतिलक करेंगे। राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क सजकर तैयार हो गया है। मंच पर राम दरबार सजेगा और नीचे साधु संतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

इससे पहले पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां मुख्यमंत्री भगवान के स्वरूपों की अगवानी करेंगे। इसके बाद उन्हें रथ पर सवार करके रामकथा पार्क में बने राज दरबार में लाया जाएगा। इससे पहले सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से झांकियों की शोभायात्रा निकलेगी। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में ही इनका स्वागत करेंगे।

लोक कलाकार प्रस्तुत करेंगे पारंपरिक नृत्य

साकेत कॉलेज से निकलने वाली इन झांकियों की शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की ओर से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत होगा। रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:00 बजे सरयू तट पर पहुंचेंगे।

यहां पर वह 2100 अर्चकों की ओर से की जाने वाली सरयू की महाआरती का हिस्सा बनेंगे। यहां से सीएम राम की पैड़ी पर बने मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मौजूदगी में राम की पैड़ी पर 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसी मंच पर गिनीज बुक की टीम मुख्यमंत्री को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपेगी।

मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम

यहीं से मुख्यमंत्री लेजर और ड्रोन शो देखेंगे। इसके बाद सरयू पुल के ऊपर होने वाली ग्रीन आतिशबाजी के भव्य नजारे के भी साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री वापस रामकथा पार्क आएंगे और विदेशी रामलीला को देखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क के पास सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह कारसेवक पुरम में साधु संतों के भोज में शामिल होने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours