
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर 10 फरवरी को देहरादून पहुंचेगी। दो दिनों तक वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला व महानगर कांग्रेस के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी।
ये भी पढ़ें..उत्तराखंड : इस्लाम में पहले ही है हलाला हराम… उलेमाओं की नजर से ये हैं प्रावधान
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। पार्टी नेताओं को बैठकों की सूचना दे दी गई है। 10 फरवरी को प्रदेश प्रभारी पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों और विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक लेंगी। 11 फरवरी को जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्रों के समन्वयक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी।
+ There are no comments
Add yours