ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड के आवास विकास स्थित कार्यालय में समस्त कांग्रेस जाने का एकत्रित हुए और महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर स्वर्गीय महात्मा गांधी जी के चित्र पर मलार्पण किया वा पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया।
इस दौरान किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने कहा 30 जनवरी को हर वर्ष भारत के राष्ट्रपिता यानि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है, क्योंकि 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। इस दिन को हम शहीद दिवस के रूप में भी मनाते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके भारत में ‘अहिंसा’ के परिचय का बखान कर रहे हैं।
महात्मा गांधी वह नेता थे, जिन्होंने कई वर्षों से भारतीय जनता पर ब्रिटिश उपनिवेशवाद की बेड़ियों से भारत को मुक्त कराया था, इसलिए बापू हमारे लिए हमेशा सम्मानीय रहेंगे।
उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने उनके पद चिन्हो पर चलने का निर्णय लिया।
इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओमप्रकाश दुआ ताहिर मलिक, एन यू खान,सुनीता कश्यप, अशोक मित्रा,नितिन शर्मा,धर्मेंद्र सिंधी, अकरम खान, दानिश मलिक, दीप हंसपाल,ऋषभ गुप्ता,मोहम्मद ताहिर आदि लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours