खबर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित सहायक परिचालकों को सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद हैं।
राजधानी लखनऊ में रविवार को यूपी पुलिस में दूरसंचार विभाग में चयनित सहायक परिचालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम हो रहा है। यक कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य लोग मौजूद रहे। परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने हैं।
+ There are no comments
Add yours