बारिश से बिगड़ते हालात पर CM धामी सख्त, अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

खबर रफ़्तार, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों की बैठक की, जिसमें उन्होंने  ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में सक्रिय रहें और बारिश से जुड़ी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों, पेयजल और बिजली की लाइनें बाधित होने पर उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने फसलों को हुए नुकसान का भी शीघ्र आकलन करने और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखने को कहा। साथ ही फर्जी तरीके से बनाए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अस्पतालों की नियमित जांच, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी, और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने को भी कहा। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने के लिए सरकारी दफ्तरों में स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours