सीमेंट कारोबारी ने पहले पढ़ी नमाज फ‍िर उठाया ऐसा कदम, मस्‍जिद में धमाका सुनकर डर गए लोग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, वाराणसी: सीमेंट कारोबारी 60 वर्षीय साजिद अली उर्फ बबलू हाजी ने गुरुवार दोपहर संकुलधारा पोखरे के समीप स्थित कंकड़वावीर मस्जिद ( विनायका ) के भीतर अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है।

फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। भेलूपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी थी। डीसीपी काशी प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

साजिद दोपहर में मस्जिद पहुंच नमाज अदा किए। नमाजी धीरे-धीरे मस्जिद से निकल रहे थे कि गोली चलने की आवाज ने सबको दहला दिया। गोली चलने की आवाज मस्जिद में बाथरूम के पीछे से आई थी, लिहाजा नमाजी और इमाम पहुंचे तो खून से लथपथ शव पड़ा देख परेशान हो उठे।

घटनास्थल से 200 मीटर दूर खोजवां पुलिस चौकी प्रभारी अभय सिंह पहुंच गए। मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज ने बताया कि साजिद अली मूलत: सोनारपुर निवासी थे। कुछ सालों से मकबूल आलम रोड खजूरी कालोनी पांडेपुर में रहने लगे थे।

साजिद तगादा करने इधर आते तो मस्जिद में नमाज पढ़ने जरूरत आते थे। गुरुवार दोपहर रामनगर स्थित अपनी दुकान से नमाज पढ़ने ही मस्जिद आए थे। वह पांच भाइयों में सबसे बड़े थे।

इसे भी पढ़ें- एमआइ 17 एक दिन में कराएगा दो धाम के दर्शन, देहरादून से लगेगा ‘भारी भरकम’ किराया

इमाम अब्दुल अजीज ने बताया कि साजिद परेशान रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी पत्नी नुसरत अली या बेटे सद्दाम की कोई शिकायत नहीं की।

डीसीपी काशी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजन से बात हुई है। घटना से सभी दुखी हैं, लेकिन तक जान देने की वजह सामने नहीं आई है। इंस्पेक्टर विजय शुक्ल ने बताया कि पिस्टल को कब्जे में लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours